मतदान वाले दिन अराजक तत्वों पर रखी जाये कड़ी नजर : दीपक पांडेय

एनआईसी मेरठ में पुलिस प्रेक्षक दीपक पाण्डेय, व्यय प्रेक्षक गोपाल कृष्ण झा व व्यय प्रेक्षक कुणाल कुमार ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की।

एनआईसी मेरठ में पुलिस प्रेक्षक दीपक पाण्डेय, व्यय प्रेक्षक गोपाल कृष्ण झा व व्यय प्रेक्षक कुणाल कुमार ने लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत की। बैठक में पुलिस प्रेक्षक ने कहा कि निर्वाचन शांतिपूर्वक एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न हो। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों को चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये तथा मतदान वाले दिन उन पर कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने एसडीएम व सीओ को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करने के निर्देश दिए। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पुलिस बल की तैनाती तथा क्यूआरटी के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसडीएम सदर कंडारकर कमल किशोर देशभूषण, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।