कार्यदायी संस्थाओं पर होगी सख्त कार्रवाई : ईशा दुहन

पश्चिमांचल विद्यत वितरण निगम लि. की एमडी ईशा दुहन की अध्यक्षता में डिस्काम हेडक्वाटर स्थित मीटिंग हाल ऊर्जा भवन में फीडर बायफरकेशन, फीडर सेगरीयेशन, एडीबी, स्मार्टसिटी आदि कार्यों की समीक्षा की गई।

पश्चिमांचल विद्यत वितरण निगम लि. की एमडी ईशा दुहन की अध्यक्षता में डिस्काम हेडक्वाटर स्थित मीटिंग हाल ऊर्जा भवन में फीडर बायफरकेशन, फीडर सेगरीयेशन, एडीबी, स्मार्टसिटी आदि कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में एमडी ने क्लस्टरवाईज अब तक पूर्ण हो चुके कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को सख्त निर्देश देते हुये फीडर सेगरीयेशन के शेष कार्यपूर्ण करने के साथ फीडर को ऊर्जीकृत करने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।

कार्यदायी संस्था मै. सालासर लि. के धीमी कार्यप्रगति पर एमडी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को सामग्री की व्यवस्था एवं मैनपावर बढ़ाकर शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिये, जिससे उपभोक्ताओं को अनवरत उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। एडीबी कार्यों की समीक्षा करते हुये एमडी ने कार्यदायी संस्था मै. स्टर्लिंग विल्सन को कार्यों को अधिकतम 20 अप्रैल हर हाल में पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को कार्यों में तेजी लाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा जिन कार्यदायी संस्थाओं के कार्यों की प्रगति संतोषजनक नहीं पायी जायेगी उन कार्यदायी संस्थाओं के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।