भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी)   ने शुक्रवार को बताया कि सर्दी से अभी
राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।   मौसम विभाग ने उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने
वाली शीतलहर और आगे   कुछ दिनों तक घना कोहरा रहने की चेतावनी दी है। आईएमडी ने
कहा   कि अगले दो दिनों के दौरान उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली शीतलहर
कीसंभावना है। जबकि अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के   मैदानी
इलाकों में ठंडे दिन से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति होने की  संभावना है।
इसके बाद सर्दी कुछ कम हो जाएगी। ‘’पंजाब, हरियाणा,   चंडीगढ़, दिल्ली,
राजस्थान के अधिकांश हिस्सों, उत्तर प्रदेश के कुछ   हिस्सों, दक्षिण राजस्थान,
उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग   इलाकों में न्यूनतम तापमान 3-7
डिग्री सेल्सियस के बीच है।’’